मकर संक्रांति पर उत्तराखंड में अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार। मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिद्वार की गंगा में स्नान किया है। इस स्नान की तीन तस्वीरें अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

इन दिनों राम मंदिर और प्रयागराज महाकुंभ के बहाने भले ही सनातन धर्म की खूब बातें नेताओं के बीच हो रही हों, खूब वार पलटवार हो रहे हों लेकिन किसी बड़े नेता की मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान की इस तरह की कोई तस्वीर नहीं दिखी है।

ऐसे में अखिलेश का गंगा स्नान करना और तस्वीर शेयर करना एक संदेश भी माना जा रहा है। इस संदेश के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। अखिलेश यादव मंगलवार की शाम ही देहरादून पहुंचे थे। वहां से सीधे हरिद्वार आए और गंगा स्नान के लिए पहुंच गए थे।