क्लासिक कॉलेज ऑफ़ लॉ, बरेली में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के.के. गंगवार और महाविद्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद हस्सान रज़ा ख़ान के निर्देशन में किया गया।
यह भी पढ़ें: माघ मेला-2026 का पहला प्रतीक चिन्ह जारी: योगी सरकार ने दिया आध्यात्मिक और ज्योतिषीय पहचान का नया रूप
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पूरनलाल प्रजापति और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता टी.डी. भास्कर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों का पुष्पमाला और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया कौशल
पोस्टर प्रतियोगिता में शिवांगी कश्यप को प्रथम स्थान मिला। द्वितीय स्थान प्रशांत बाबू और अंजलि गौतम को संयुक्त रूप से मिला, जबकि तृतीय स्थान शरजील फातिमा को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में आयुशी मिश्रा प्रथम स्थान पर रहीं। विनायक शर्मा को द्वितीय तथा अनन्या शंखधार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान मानवाधिकार दिवस पर विशेष चर्चा भी हुई, जिसमें अतिथियों ने छात्रों को मानवाधिकारों के संरक्षण, सम्मान और संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित
विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता दीपक महौर गुप्ता और अनुपम राहुल ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी स्टाफ, एनएसएस टीम और छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट : भारतीय संस्कृति, टेक्नोलॉजी और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर का अद्भुत संगम
अंत में एनएसएस प्रभारी मोहम्मद हस्सान रज़ा ख़ान ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवाधिकार केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि इसे व्यवहार में उतारना हर नागरिक का कर्तव्य है।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




