यूपी में नवरात्र पर केम‍िकल से पुराना आलू बनाया जा रहा नया

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

नवरात्र के मौके पर आलू की बढ़ी खपत का फायदा उठाकर कुछ व्यापारी केमिकल से पुराने आलू को नया बनाकर बेच रहे हैं। इस मामले में रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी में छापा मारा।

यह भी पढ़ें : छठ पूजा 2025: तारीख, मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

जांच में 46 बोरी (कुल 2300 किलो) केमिकल से रंगे पुराने आलू जब्त किए गए। पुराने आलू 20 रुपये किलो में बिक रहे थे, जबकि केमिकल से नए जैसे रंगे आलू 50 रुपये किलो में बेचे जा रहे थे। आलू का अनुमानित मूल्य 29,900 रुपये बताया गया।

टीम ने जिलेभर में अन्य सब्जी मंडियों, कोल्ड स्टोरेज और रिटेल स्टोर्स का निरीक्षण किया। सीतापुर रोड मंडी और चिनहट कोल्ड स्टोरेज में आलू सामान्य पाया गया, कोई रासायनिक मिलावट नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : यूपी के सीतापुर के स्कूल में “I Love Mohammad” स्लोगन प्रत‍ियो‍ग‍िता कराई, मचा बवाल

इसके अलावा, कमला नेहरू रोड स्थित न्यू शक्ति देसी घी स्टोर से 29 टिन (435 लीटर) संदिग्ध घी जब्त किया गया। घी की कीमत 2.93 लाख रुपए बताई गई। जांच के लिए मौके पर ही घी के तीन नमूने लिए गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिलायंस रिटेल और अन्य स्टोर्स से भी घी, बेसन, खोवा, पनीर, मटर आटा और दाल के 21 नमूने एकत्र किए। सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि कुल जब्त सामग्री की कीमत 3.23 लाख रुपये है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही: जिसे इस्तीफा देना था, उसी डॉक्टर के नाम पर भेजा डीएनबी प्रस्ताव!

 

 

 

Scroll to Top