उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी ने शिक्षा के लिए बेटियों को किया जागरूक

अयोध्या : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी अपने सम्मानित शिक्षक साथियों के साथ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बेटियों के अभिभावकों से मुलाकात की और बताया कि अपने बच्चों में बेटी और बेटा में अंतर न करें बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी. इसलिए बेटियों के प्रति अच्छी सोच रखें और उनकी पढ़ाई स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आगे बढ़े. समाज के साथ-साथ सरकार की भी ऐसी कई योजनाएं हैं जिनसे बेटियों को लाभान्वित करके आगे बढ़ाया जा सकता है. श्री तिवारी ने लड़कियों को माला पहनकर उन्हें मिठाई खिलाई और स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया बेटियों की माता से विशेष आग्रह किया गया कि वह अपनी बेटियों को शिक्षित अवश्य करें. लोगों ने भी भरोसा दिलाया कि वह निश्चित रूप से बेटी और बेटों में कोई भेद नहीं करेंगे तथा बेटों की साथ ही बेटियों को भी शिक्षित करेंगे. इस अवसर पर शिक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा डॉक्टर अनूप पांडे पंकज कुमार राकेश कुमार अतुल कुमार आदि लोग थे.