UP weather update : हवा बदली, रात का पारा चढ़ा, मेरठ में प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड

लखनऊ, NIA संवाददाता।

बंगाल की खाड़ी में उठे मौसमीय हलचल का असर अब उत्तर प्रदेश में साफ दिखने लगा है। पूर्वी हवाओं ने रफ्तार पकड़ी तो उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी बयार थम गई। नतीजतन, प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान बढ़ने लगा है। कानपुर में 13 दिन बाद न्यूनतम पारा 11.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो इटावा के बराबर प्रदेश का सबसे कम तापमान रहा।

26–28 नवंबर: बारिश के आसार

बंगाल की खाड़ी में शनिवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो अगले 48 से 72 घंटों में और सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से 26 से 28 नवंबर के बीच यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा के बाद सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: विश्व को संवाद की नई दिशा चाहिए, CMS लखनऊ में 26वां अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन

नमी बढ़ी, कोहरा गहरा सकता है

पूर्वी हवाओं के चलते नमी में तेज बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम नमी 95 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, जो धुंध और कोहरे को बढ़ाने के लिए काफी है। दिन में धूप नरम पड़ने लगी है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.4 से गिरकर 27.9 डिग्री पर आ गया। सीएसए विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, हालांकि रातें अभी कुछ दिनों तक सामान्य से गर्म रह सकती हैं।

मेरठ में प्रदूषण का कहर : साल का सबसे खराब दिन दर्ज

शुक्रवार का दिन मेरठ के लिए चिंता बढ़ाने वाला रहा। हवा शांत होने और दिन के तापमान में गिरावट के बीच प्रदूषण नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 2025 के 325 दिनों में यह सबसे प्रदूषित दिन दर्ज हुआ। देशभर में मेरठ दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना, जिसका एक्यूआई 411 रहा। गाजियाबाद 422 के साथ पहले स्थान पर, जबकि हापुड़ 406 के साथ तीसरे पायदान पर रहा। तीनों ही शहर मेरठ मंडल से रहे, जिसने हवा की गुणवत्ता को “बेहद गंभीर” श्रेणी में पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: इंदिरानगर सेक्टर-8 न‍िवासी रिकवरी एजेंट की हत्या !

धूप भी धुंधली पड़ी

शहर के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पीएम-10 का स्तर 500 के करीब और पीएम-2.5 भी खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया। गंगानगर, जयभीम नगर और पल्लवपुरम इलाके लगभग पूरे दिन धुंध की चादर में ढके रहे।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप newindiaanalysis@gmail.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top