Dubai Air Show Tejas crash:डेमो फ्लाइट के दौरान HAL तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

नेशनल डेस्‍क।

Dubai Air Show Tejas crash: दुबई एयर शो के दौरान शुक्रवार को एक गंभीर हादसा हो गया, जब भारतीय हल्के लड़ाकू विमान HAL तेजस डेमो फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान हुई। विमान के क्रैश होते ही रनवे क्षेत्र में घना काला धुआं फैल गया, जिससे कार्यक्रम में मौजूद हजारों दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ Sofik का ‘कथित MMS’, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा; वीडियो की सत्यता पर अभी भी सस्पेंस

भारतीय वायु सेना की पुष्टि

भारतीय वायु सेना ने तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान का प्रदर्शन उड़ान के दौरान नियंत्रण खो गया था। हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। घटना के कारणों की जांच के लिए वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया-कुछ ही सेकंड में हुआ हादसा

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से उड़ान भर रहे तेजस ने हवा में शानदार मोड़ लेते समय अचानक नियंत्रण खो दिया। कुछ ही क्षण बाद विमान तेजी से नीचे गिरा और जमीन से टकराते ही जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गया। वीडियो फुटेज में एयरपोर्ट परिसर के ऊपर उठता काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद ट्रैफ‍िक पुलिस और योगी सरकार पर भारी सपा व‍िधायक

पायलट की स्थिति को लेकर शुरू में संशय

दुर्घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को खाली कराया। प्रारंभिक समय में पायलट की सुरक्षित बाहर निकलने की स्थिति स्पष्ट नहीं थी, हालांकि बाद में उनकी मौत की पुष्टि हुई।

एयर शो प्रबंधन ने शुरू की जांच

दुबई एयर शो प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। चूँकि यह एविएशन शो दुनियाभर से आए प्रतिभागियों और दर्शकों को आकर्षित करता है, इसलिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा की जा रही है।

दुबई एयर शो-वैश्विक एविएशन का प्रमुख मंच

दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े एविएशन आयोजनों में से एक है, जहाँ सैन्य और नागरिक उड्डयन उद्योग अपनी अत्याधुनिक तकनीक और क्षमताओं का प्रदर्शन करते हैं। अल-मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित होने वाला यह शो रक्षा कंपनियों, विमानन विशेषज्ञों और एयरलाइंस को एक ही मंच पर लाता है।

यह भी पढ़ें: एलडीए में भ्रष्टाचार की गूंज! जनता अदालत में फूटा गुस्सा-फरियादी बोले, “रजिस्ट्री रुकी है, फर्जीवाड़ा चल रहा है, अधिकारियों की मिलीभगत साफ दिखती है”

यहां लाइव फ्लाइंग डिस्प्ले शो की विशेषता मानी जाती है, जहाँ उन्नत फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और ड्रोन तकनीक अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। यही वजह है कि दुनिया भर की नज़रों में यह एयर शो विशेष महत्व रखता है।

यह भी पढ़ें: लविवि में हलचल: पूर्व कुलपति पर गंभीर आरोप, लैब के सिलेंडर से घर का खाना? विभाग चुप, प्रशासन खामोश

Scroll to Top