लखनऊ: आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी, अलग-अलग उपकेंद्रों पर 11 बजे से 5 बजे तक कटौती

लखनऊ, NIA संवाददाता।

लखनऊ में बुधवार को कई इलाकों के लोग बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे। मेंटेनेंस कार्य के चलते अलग-अलग उपकेंद्रों से सप्लाई कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी।

बीकेटी सृष्टि उपकेंद्र- 11 बजे से 2 बजे तक कटौती

सृष्टि उपकेंद्र से सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

प्रभावित इलाके:

आनंद आइज

गड़ेरियनपुरवा

प्रभु एन्क्लेव

आसपास के अन्य क्षेत्र

यह भी पढ़ें: नगर निगम लखनऊ का पेट्रोल–डीजल बजट फूला! ठेके पर पूरी सफाई, फिर 62% बढ़ोतरी क्यों? बड़े सवाल खड़े

न्यू कैंपस उपकेंद्र -11 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद

न्यू कैंपस उपकेंद्र से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
प्रभावित इलाके:

नौवाखेड़ा गांव

नवीकोट नंदना

विजयपुर

गोहनकलां

तिवारीपुर

कमला नगर

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदली चाल: पछुआ थमी, तापमान में बढ़ोतरी शुरू

जानकीपुरम सेक्टर-6 उपकेंद्र- 10 से 5 बजे तक सप्लाई ठप

जानकीपुरम में बड़े पैमाने पर कटौती होगी।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
प्रभावित सेक्टर:
2, 3, 4, 5, 6 और 7

साढ़ामऊ उपकेंद्र – 10 से 4 बजे तक कटौती

साढ़ामऊ सेक्टर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग को फटकारा: मानकविहीन रिफ्लेक्टिव टेप पर सख्ती, 4 हफ्ते में जवाब तलब

Scroll to Top