UP Weather Update: कोल्ड जेट स्ट्रीम से बढ़ी ठंड, कानपुर में 7.8°C, 48 घंटे बाद बदलेगा मौसम

लखनऊ, NIA संवाददाता।

उत्तर भारत में ठंड ने इस बार नवंबर के अंत में ही दस्तक तेज कर दी है। कोल्ड जेट स्ट्रीम के नीचे आते ही यूपी में तापमान तेजी से गिर रहा है और दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़कड़ाती सर्दी की शुरुआत होने वाली है।

कानपुर लगातार दूसरी रात प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बना रहा। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 7.8°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर का असर सोमवार को भी जारी रहेगा।

एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भीषण शीतलहर का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में भी तेज़ ठंडी हवाओं ने मौसम को अत्यधिक सर्द बना दिया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक

अक्टूबर में पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी,

और उससे पहले लगातार हुई बारिश,
की वजह से इस बार नवंबर में ही शीतलहर की स्थिति बन गई है।
अभी दो दिन और चलेगी शीतलहर

आईएमडी (IMD) के अनुसार

पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में शीतलहर 1–2 दिन और रहेगी,

इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है,

अभी कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है,

पहाड़ों पर अभी भी घनी बर्फ की चादर, जिसके कारण मैदानों में ठंड बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: तहसीलदार व लेखपाल समेत छह पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज़ से जमीन हड़पने का आरोप

हवा की रफ्तार बढ़ी तो और बढ़ेगी ठंड

सीएसए विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार—

न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं,

हवा की गति बढ़ी तो सर्दी और तेज होगी,

अगले 48 घंटों बाद हवा की दिशा बदलने की संभावना,

आसमान साफ रहेगा, दिन में तेज धूप मिलेगी,

सुबह और शाम को कोहरा व धुंध छाई रहेगी।

यह भी पढ़ें: ओबरा में बड़ा हादसा: बिल्ली मारकुंडी खदान धंसी, 15 से अधिक मजदूर दबे; एनडीआरएफ–एसडीआरएफ बुलाई गई

 

Scroll to Top