नगर निगम की बोर्ड बैठक में सोमवार को शहर विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में दर्जनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। महापौर ने कहा कि आज लिए गए फैसले शहर की दिशा और दशा बदलने वाले हैं।
बैठक में पार्षदों से विकास कार्यों, समस्याओं और प्रस्तावों पर सुझाव मांगे गए। पार्षदों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर महापौर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

पेट्रोल पंप, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और वृद्धाश्रम को मिली मंजूरी
बोर्ड ने नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए किच्छा बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया।
किच्छा रोड पर अतिक्रमण मुक्त भूमि पर आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा, ताकि युवाओं को खेल सुविधाएँ मिल सकें।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ। साथ ही पर्यावरण और मैदानी कार्यों को मजबूत करने के लिए 30 इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की स्वीकृति दी गई।

बाईपास का नया नाम-हेडगेवार मार्ग
बोर्ड ने काशीपुर बाईपास का नाम स्व. केशव बाली राम हेडगेवार के नाम पर रखने का फैसला किया।
इसी मार्ग पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाए जाने को भी हरी झंडी मिली।
डिजिटल लाइब्रेरी और मल्टीपल ट्रेनिंग सेंटर भी खुलेंगे
बोर्ड ने काशीपुर बाईपास पर डिजिटल लाइब्रेरी और बाईपास व रंपुरा में मल्टीपल ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया।
वार्डों में हो रहे अतिक्रमण से निपटने के लिए विशेष कमेटी बनेगी।
यह भी पढ़ें: देहरादून : भाजपा के पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ के बेटे पर केस
शहर के प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण, पार्कों में नई सुविधाएँ और कुछ पार्कों को वाई-फाई जोन बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया।

सड़कों का चौड़ीकरण और हाउस टैक्स की कार्रवाई
चामुंडा मंदिर–नारायण कॉलोनी रोड व गंगापुर रोड सहित कई लिंक सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की जमीनों पर हाउस टैक्स लगाने का फैसला भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।
विस्तृत प्रस्ताव: सफाई, कूड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, ड्रोन निगरानी समेत कई बड़े निर्णय
बैठक में दर्जनों प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें-
अतिक्रमण रोकने के लिए ड्रोन खरीदने
अवैध कब्जे रोकने के लिए बड़े भूखंडों पर तारबाड़
8 शहरी स्वास्थ्य केंद्र
मुर्गा, मीट और मछली शुल्क संशोधन
LED स्ट्रीट लाइट सप्लाई की निविदा
2 JCB, 2 हाइड्रोलिक ट्रॉली

गोबर प्लांट
बारात घर, मंदिरों का जीर्णोद्धार
वेंडिंग ज़ोन किराया संशोधन
सफाई उपकरणों की खरीद
डॉग शेल्टर निर्माण
GIS सर्वे और 20 सर्वेयर की नियुक्ति
मॉडर्न पाथ लाइटिंग
वाहन प्रदर्शन शुल्क निर्धारण
पीएमएवाई भवन निर्माण
जैसे प्रस्ताव शामिल रहे। इनमें से अधिकतर प्रस्ताव पारित कर दिए गए।

मेयर का एक्शन: तीन कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई
बैठक में पार्षदों ने तीन कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
शाहीन मलिक (जन्म-मृत्यु पटल) पर अभद्रता का आरोप, तुरंत विभाग से हटाया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया।
एसआई कुलदीप और वाहन प्रभारी गौतम पर गलत व्यवहार के आरोप, दोनों का एक माह का वेतन रोका गया।
टैक्स विभाग के सुरेश पर अतिरिक्त वसूली के आरोप, विभाग से हटाया गया और स्पष्टीकरण तलब।
महापौर ने कहा— “जनप्रतिनिधियों की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।”
नशा माफियाओं पर बुल्डोजर एक्शन तेज होगा
कई पार्षदों ने बस्तियों में अवैध शराब और नशे के कारोबार की शिकायतें रखीं।
महापौर ने कहा कि नगर निगम पहले ही इस दिशा में अभियान चला रहा है और नशा माफियाओं को चिन्हित कर बुल्डोज़र एक्शन पहले भी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
अतिक्रमणकारियों को चेतावनी
नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे ने स्पष्ट कहा-
“अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब कार्रवाई सिर्फ मुख्य सड़कों तक सीमित नहीं, बस्तियों के अंदर भी होगी।”
उन्होंने चेतावनी दी कि बिना NOC के निर्माण करने वाले विभागों पर कड़ी कार्रवाई और FIR दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ओबरा में बड़ा हादसा: बिल्ली मारकुंडी खदान धंसी, 15 से अधिक मजदूर दबे; एनडीआरएफ–एसडीआरएफ बुलाई गई




