Teacher’s Promotion: यूपी के एडेड स्कूलों के शिक्षकों को जल्द मिलेगा प्रमोशन

लखनऊ, NIA संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक स्कूलों में काम करने वाले प्रशिक्षित स्नातक (TGT) शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। नए साल से पहले सरकार इन्हें प्रमोशन देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से ऐसे शिक्षकों की पूरी सूची और प्रमोशन प्रस्ताव मांगा गया है।

कला, व्यायाम, भाषा, शिल्प और संगीत जैसे विषयों के कई शिक्षक 10–12 साल से पदोन्नति का इंतज़ार कर रहे हैं। इनकी प्रोन्नति 2015 में इस आधार पर रोक दी गई थी कि शासनादेश में इनके लिए स्पष्ट प्रावधान नहीं है। तब से यह मामला लंबित चल रहा था।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: कोल्ड जेट स्ट्रीम से बढ़ी ठंड, कानपुर में 7.8°C, 48 घंटे बाद बदलेगा मौसम

शिक्षकों की लगातार मांग के बाद सरकार का बड़ा कदम

इन विषयों के शिक्षक कई वर्षों से सरकार से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। शिक्षक नेताओं ने यह मुद्दा कई बार विधान परिषद में भी उठाया। अब सरकार ने इस पर सहमति बनाते हुए संकेत दिया है कि अगले महीने के अंत तक पूरा प्रक्रिया निपटा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: साहब हैं, पर स्टाफ नहीं! यूपी के 75 जिला होम्योपैथी दफ्तरों में ई-ऑफिस का आदेश, काम कैसे चलेगा?

क्या कहते हैं प्रमोशन के नियम?

एडेड माध्यमिक स्कूलों में नियम यह है कि—

10 साल की नौकरी पूरी होने पर TGT शिक्षक को प्रवक्ता (PGT) बनाया जाता है।

इसके बाद 20 साल की सेवा पर चयनमान वेतन (Selection Grade) मिलता है।

पहली पदोन्नति के 12 साल बाद प्रोन्नत वेतनमान दिया जाता है।

सामान्य विषयों के शिक्षकों को यह लाभ मिलता रहा, लेकिन कला, व्यायाम, भाषा, शिल्प और संगीत के TGT शिक्षकों की पदोन्नति वर्षों से रुकी हुई थी।

7400 शिक्षकों को मिलेगा लाभ

सरकार अब प्रदेश के लगभग 7400 शिक्षकों को प्रमोशन देने जा रही है।
इसी के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक से शिक्षकों की पूरी सूची तुरन्त भेजने को कहा गया है ताकि जल्दी प्रक्रिया शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें: तहसीलदार व लेखपाल समेत छह पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज़ से जमीन हड़पने का आरोप

Scroll to Top