निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों का घोटाला कर चुकी हीरा गोल्ड एक्सिम लिमिटेड एक बार फिर सुर्खियों में है। गोमतीनगर के विश्वासखंड निवासी सैयद लरैब अहमद ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने उन्हें लगभग 15 लाख रुपये का चूना लगाया। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सैयद लरैब अहमद ने बताया कि कंपनी की सीईओ नौहेरा नन्नेसाहब शेख से परिचय के बाद उन्होंने नवंबर 2016 से निवेश शुरू किया। सीईओ ने उच्च रिटर्न का वादा किया था, जिसके बाद पहले 5 लाख रुपये और फिर अलग से 10 लाख रुपये कंपनी के खातों में ट्रांसफर किए गए।

कंपनी ने तय समय पर कुछ महीनों तक मासिक रिटर्न दिया, लेकिन मई 2018 के बाद भुगतान पूरी तरह बंद कर दिया गया। कई बार मांगने पर भी सीईओ ने टालमटोल किया और आज तक मूलधन व रिटर्न दोनों नहीं दिए गए।
यह भी पढ़ें: तहसीलदार व लेखपाल समेत छह पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज़ से जमीन हड़पने का आरोप
देशभर में 5600 करोड़ का घोटाला
हीरा गोल्ड एक्सिम पर इससे पहले भी बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आ चुका है। तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में कंपनी के खिलाफ सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले में सीईओ नौहेरा शेख को अक्टूबर 2018 में गिरफ्तार किया गया था।
घोटाले की जांच एसएफआईओ और प्रवर्तन निदेशालय कर रहे हैं।
पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी ने फर्जी निवेश योजनाएं चलाकर हजारों लोगों को ठगा है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: ओबरा में बड़ा हादसा: बिल्ली मारकुंडी खदान धंसी, 15 से अधिक मजदूर दबे; एनडीआरएफ–एसडीआरएफ बुलाई गई




