मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर शहर में विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। इस दौरान रामनगरी में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले लोक निर्माण विभाग (PWD) ने निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को रातोंरात पिच कर सभी को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: करप्ट मीरजापुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह निलंबित
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
टेढ़ीबाजार चौराहा से लता मंगेशकर चौक तक सभी कामर्शियल वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा प्रतिबंधित।
श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से हनुमानगुफा चौराहा, सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित।
पुराने सरयू पुल से लता मंगेशकर चौक तक वाहनों का प्रवेश नहीं।
दुर्गागंज मांझा से नयाघाट की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा।
बैकुंठधाम के पास मंच पर जाने वालों को ही अनुमति।
आमजन व पत्रकारों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था पूराबाजार तिराहा से दशरथ समाधि मार्ग के जरिए बंधा पार्किंग स्थल पर की गई है।
यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ में हाई लेवल मीटिंग, मुख्य सचिव और DGP ने की समीक्षा
वन महोत्सव: पौधारोपण करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह 9:30 बजे रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला नयाघाट के पास बिल्वहरिघाट बंधा पर पहुंचेगा, जहां वन महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम निर्धारित है।
PWD की रिकॉर्ड रफ्तार, 6 किमी फोरलेन सड़क रातोंरात पिच
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड ने निर्माणाधीन फोरलेन को रातोंरात करीब 6 किमी तक पिच करा दिया।
जबकि बरसात के कारण इस पर काम टलने की संभावना जताई जा रही थी। यह फोरलेन 13 किमी लंबा है और दशरथ समाधि से कार्यक्रम स्थल तक जाने का मुख्य मार्ग बनेगा।
अधिकारियों ने कसी कमर
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। कार्यक्रम स्थल और मार्गों पर सुरक्षा, यातायात और सुविधा प्रबंधन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लोकभवन कर्मचारी पर मकान पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप