लखनऊ, एनआईए संवाददाता। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर आवासीय संपत्ति कब्ज़े को लेकर विवाद सामने आया है। लोक भवन कर्मचारी अर्जुन देव भारती पर इंद्रानगर निवासी साधना श्रीवास्तव ने मकान पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता साधना श्रीवास्तव का आरोप है कि उनके पति और अर्जुन देव भारती ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और उनके इंद्रानगर स्थित मकान पर अवैध कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू, गूगल, यूनिलीवर, प्राडा, लेगो जैसी वैश्विक कंपनियों से यूपी करेगा संवाद
साधना का यह भी दावा है कि इस षड्यंत्र में आवास विकास परिसर के कर्मचारी और कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर दस्तावेज़ों में गड़बड़ी की और कब्जा करने में मदद की।
थाना वजीरगंज में शिकायत दर्ज
पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना वज़ीरगंज में दर्ज कराई है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि
यह केवल पारिवारिक धोखा नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र की मिलीभगत से हुआ कानूनी अपराध है।
पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और दस्तावेजों की विधिक वैधता की जांच की जा रही है।
अर्जुन देव भारती और पीड़िता के पति पर मिलीभगत का आरोप
फर्जी कागजात के ज़रिए मकान कब्ज़ा
आवास विकास विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप
पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग
आवेदन और प्रशासन से मांग
साधना श्रीवास्तव ने लखनऊ जिला प्रशासन से मामले की न्यायिक जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: यूपी के लौंडों शुरू कर दो तैयारी, जल्द आ रही है दरोगा, सिपाही व लिपिक की भर्ती