हमीरपुर सीएमओ समेत कई जिलों के डॉक्टर आये लपेटे में

लखनऊ, एनआईए संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों के चिकित्साधिकारियों पर गंभीर प्रशासनिक और आचरण संबंधी आरोपों को लेकर सख्ती दिखाई है। इस क्रम में हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गीतम सिंह से विधान परिषद की समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही अन्य चिकित्सकों पर भी विभागीय कार्रवाई और अनुशासनात्मक दंड की संस्तुति की गई है।

हमीरपुर के सीएमओ ने नहीं दी बैठक में उपस्थिति

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को महोबा में आयोजित उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति की बैठक में सीएमओ हमीरपुर डॉ. गीतम सिंह सूचना के बावजूद उपस्थित नहीं हुए। इसे गंभीरता से लेते हुए उनसे कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

गलत मेडिकल प्रमाणपत्र पर चिकित्सक दंडित

बहराइच जिले की गंगवन पीएचसी पर तैनात डॉ. विकास वर्मा पर पयागपुर सीएचसी में तैनाती के दौरान गलत मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप सिद्ध होने पर उनकी एक वेतनवृद्धि रोकी गई है और उन्हें परिनिंदा (censure) दंड दिया गया है।

यह भी पढ़ें: करप्ट मीरजापुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह निलंबित

मरीजों से दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की संस्तुति

आजमगढ़ सीएचसी पर तैनात डॉ. सुरजीत सिंह पर हरदोई जिला चिकित्सालय में कार्यकाल के दौरान मरीजों से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिली थीं। जांच के उपरांत उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

महिला रोगियों से अभद्रता पर सीएचसी खीरी के डॉक्टर से स्पष्टीकरण

रायबरेली जिले के खीरी सीएचसी में तैनात डॉ. इफ्तिखार अहमद पर महिला रोगियों से अभद्रता का आरोप लगा है। इस मामले को भी गंभीर मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें: जानें क्यों निलंबित किये गये बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित

मुख्य बिंदु संक्षेप में

हमीरपुर सीएमओ डॉ. गीतम सिंह से विधान परिषद समिति बैठक में अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण

डॉ. विकास वर्मा को गलत मेडिकल सर्टिफिकेट पर परिनिंदा व वेतनवृद्धि रोकने का दंड

डॉ. सुरजीत सिंह पर मरीजों से दुर्व्यवहार का आरोप, विभागीय कार्रवाई की संस्तुति

डॉ. इफ्तिखार अहमद से महिला रोगियों से अभद्रता के आरोप पर जवाब तलब

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन पोस्ट को लखनऊ सिविल कोर्ट का नोटिस, फर्जी खबर पर दायर हुआ सिविल वाद

Scroll to Top