दिवाली पर आने वाली सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 को लेकर कार्तिक आर्यन ने क्लैश से इनकार

मुंबई। इस साल दिवाली पर दो बड़ी फिल्मों के क्लैश पर सबकी नजरें टिकी हैं। ये मूवीज हैं सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3। हालांकि कार्तिक आर्यन इसे असली क्लैश नहीं मानते। उनका कहना है कि दोनों फिल्में अलग तरह की हैं और दोनों ही चल सकती हैं।

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लग रहा है कि साथ में रिलीज होने से दोनों फिल्मों को नुकसान होगा। सुगबुगाहट ये भी थी कि ईगो क्लैश की वजह से डेट नहीं बदली गई। अब प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन ने एक पॉजिटिव मैसेज दिया है।

कार्तिक आर्यन ने प्रमोशंस के दौरान कहा, दिवाली इतनी बड़ी हॉलीडे है। मुझे लगता है कि दो फिल्में आराम से चल सकती हैं। उनका सिंघम अगेन एक्शन जॉनर है, हमारा हॉरर कॉमेडी। मैं फिल्में देखने जाने वाले के तौर पर बात करूं तो यह हम सबके लिए त्योहार है। क्योंकि फिल्में रिलीज ही नहीं हो रही हैं।

कार्तिक आगे बोले, अभी यहां दिवाली के टाइम पर दो ऐसी फिल्में आ रही हैं जिसका दर्शक मुझे लगता है कि दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे उनकी भी फिल्म पसंद है, मैं उनकी फिल्म भी देखने जाऊंगा। उम्मीद करता हूं कि आप हमारी भी फिल्में देखने जाएं। दोनों फिल्में चलने का बहुत स्कोप है। कार्तिक बोले वह सिंघम अगेन के बजाय रूह बाबा और मंजुलिका के क्लैश पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिंघम अगेन बड़ी फ्रैंचाइजी है और वह इससे जुड़े हर किसी के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने खुद को रोहित शेट्टी और सिंघम फ्रैंचाइजी का बड़ा फैन बताया। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग कार्तिक के जवाब की तारीफ कर रहे हैं।