रक्षाबंधन के अवसर पर सैफई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग वोटों की डकैती में शामिल है और सपा के वोट जानबूझकर काटे गए। अखिलेश का दावा है कि उनके पास इसका वीडियो सबूत है, जिसमें एक-एक व्यक्ति ने छह-छह वोट डाले हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: पतंजलि, फॉर्च्यून और टाटा ब्रांड की पैकिंग बाराबंकी में,FSDA की हुई छापेमारी
चाचा स्व. राजपाल यादव के घर पहुंचकर चाची प्रेमलता से आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या, कुंदरकी और खासतौर पर फैजाबाद में सबसे बड़ी वोट चोरी हुई। ये तय करते हैं कि कौन वोट डालेगा और कौन नहीं,” उन्होंने आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें: Railway News: गोरखपुर से होकर दिल्ली जाने वाली अमृतभारत ट्रेनों की संख्या अब चार, देश में सबसे ज्यादा
राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख ने कहा, अब चुनाव आयोग से न्याय की उम्मीद नहीं है, इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगली बार हर जिले से ‘टॉप-10 अपराधियों’ की सूची मंगाई जाएगी, जिससे साफ होगा कि माफिया कौन हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह भारतीयों के लिए उद्योग अपने हाथ में लेने का अवसर है। उन्होंने भाजपा को उद्योगों की दुश्मन बताते हुए कहा कि चीन ने भारत का बाजार और जमीन दोनों पर कब्जा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी: नारकोटिक दवाओं की तस्करी में ‘न्यू मंगलम एजेंसी’ बेनकाब, राजधानी से दिल्ली-विदेश तक फैला नेटवर्क