क्षत्रियों में नेतृत्व की है अपार क्षमता : प्रदीप सिंह बब्बू

राजपूताना महासभा की बैठक में एक स्वर में बोले क्षत्रिय अतिशीघ्र लगे मुंशी पुलिया चौराहे पर महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति

उत्सव लॉन में किया गया बैठक का आयोजन

पारिवारिक परिचय मिलन समारोह का होगा आगाज

लखनऊ। भारी संख्या में जुटे क्षत्रिय समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राजपूताना महासभा के संरक्षक प्रदीप सिंह बब्बू ने कहा कि क्षत्रियों में नेतृत्व की अपार क्षमता है वह चाहे जिस फील्ड में हो अथवा चाहे जिस संगठन से जुड़े हो। उनका नेतृत्व हर जगह विद्यमान है। वर्तमान समय में क्षत्रिय समाज ने एक नया आयाम हासिल किया है। इस वजह से उनकी साख राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में बढी़ है, जिसकी मुख्य वजह यह है कि क्षत्रिय समाज के लोग एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके दरवाजे पर जो जिस उम्मीद के साथ आता है। उससे खाली नहीं जाता है। बब्बू राजपूताना महासभा की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन सीआईएस स्कूल के निकट स्थित राघवेंद्र सिंह के उत्सव लॉन में किया गया था। बैठक में मौजूद सदस्यों ने मुंशी पुलिया चौराहे पर क्षत्रिय समाज के शिरोधार्य महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर राजपूताना महासभा के संरक्षक बब्बू ने आश्वासन दिया। इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल समाज के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से अतिशीघ्र मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि सभी एक दूसरे के सुख-दुख में भागी बने और क्षत्रिय समाज से जुड़े जो लोग भी हैं और जिस स्थिति में है। उस स्थिति में अपनों का साथ निभाये।

इस दौरान राजपूताना महासभा के अध्यक्ष एके सिंह ने कुछ सदस्यों की ओर से उठाए गए प्रश्नों का वेबाक़ी से जवाब दिया और कहा कि बैठक में मौजूद लोगों की मंशा के अनुरूप एक पारिवारिक परिचय मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी रूपरेखा अगली बैठक में तय होगी। कहा कि सभी लोग सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और जिम्मेदारियों का निर्हवन करने के लिए लोग आगे आएं।

बैठक को महामंत्री त्रिवेणी सिंह और एमबीएस राजावत ने भी संबोधित किया । इस मौके पर अमित सिंह, राघवेंद्र सिंह,के डी सिंह, रघुवेन्द्र सिंह, अनुपम सिंह, ए पी सिंह,प्रदीप सिंह, उपेन्द्र सिंह चंदेल, सतेंद्र सिंह चंदेल, ओ पी सिंह, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, राणा सिंह, अनिल सिंह,अरुण सिंह,विक्रम वीर सिंह, के के सिंह, अमित कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, रीता सिंह, रवींद्र सिंह, राजेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, राम पराग सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह[ बटवान सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, बब्बन सिंह, प्रकाश नारायण सिंह सहित भारी तादाद में राजपूताना महासभा से जुड़े लोग मौजूद रहे।

आगामी बैठक 15 सितंबर को

लखनऊ। राजपूताना महासभा के 27वी बैठक मे ही 28वीं बैठक का एजेंडा भी तैयार किया गया। बैठक कब और कहां होगी । इस पर भी मंथन किया गया। फलस्वरुप महासभा के अध्यक्ष एके सिंह और महामंत्री त्रिवेणी सिंह ने संयुक्तरूप से बताया कि आगामी बैठक पार्वती लॉन स्थित शिवाजी पुरम में 15 सितंबर शाम 4 बजे आहुत की गई है।