मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
जनपद में पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है। सोमवार को थाना डिलारी क्षेत्र के जंगल में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने गौकशी में वांछित दो शातिर बदमाशों – बुंदु और जसीम को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर बदमाश भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, अफसरों के दिये निर्देश
पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ जनपद के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: करप्ट इंजीनियर ने अयोध्या में लाखों के घोटाले के लिए बंदरो को ठहराया जिम्मेदार
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडी समिति में चला बुलडोजर, प्रशासन ने दिखाई सख्ती