संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमा-गरम बहस, रक्षा मंत्री और राहुल गांधी में तीखी नोकझोंक

नई दिल्ली, एनआईए संवाददाता।
लोकसभा में सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि यह सैन्य अभियान किसी भी प्रकार के राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं रोका गया था। वहीं राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए पूछा, “फिर ऑपरेशन रोका क्यों गया?”

यह भी पढ़ें: शादी कार्ड के बहाने सपा नेताओं के खातों से लाखों की लूट !

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों को पूरी आज़ादी दी गई थी और उन्होंने तय लक्ष्यों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “10 मई की सुबह जब हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया, तभी पाकिस्तान ने पीछे हटने की बात की।”

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मंडी सचिव पर हमला, 25–30 लोगों ने की पिटाई

राहुल गांधी के बार-बार सवालों के बीच राजनाथ सिंह ने संयम बरतते हुए कहा, “आपको प्रश्न पूछने का अधिकार है लेकिन कृपया मेरा पूरा वक्तव्य सुन लें।” इसके बाद उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और भारत को कोई सैन्य नुकसान नहीं हुआ।

रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि “आप ये क्यों नहीं पूछते कि हमने दुश्मनों के कितने ठिकाने नष्ट किए? क्या आतंकियों के आकाओं को निशाना बनाया गया? इसका उत्तर है—हाँ।”

यह भी पढ़ें: पहाड़ के गोविंद बल्लभ पंत को पछाड़ दिया यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने

उन्होंने आगे कहा कि “देश की सुरक्षा, सैनिकों का मनोबल और हमारे राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हैं। छोटे-छोटे सवालों से इन मूल मुद्दों से ध्यान नहीं भटकाना चाहिए।” इस चर्चा के बाद सदन में काफी देर तक हंगामा चलता रहा और विपक्ष लगातार सवाल पूछता रहा।

Scroll to Top