मायावती की सख्त चेतावनी, बोली’ बसपा की छवि धूमिल करने वालों से कार्यकर्ता रहें सतर्क

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न भाजपा के एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और न ही कांग्रेस के इण्डिया गठबंधन का। इसके बावजूद कुछ मीडिया संस्थान जानबूझकर पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से ऐसे झूठे प्रचार और अफवाहों से सावधान रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने आगरा मंडल में की विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों को दी हिदायत

मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा क‍ि बसपा ना भाजपा के एनडीए गठबंधन के साथ है और ना ही कांग्रेस के इण्डिया समूह के साथ है। यह पार्टी सभी जातिवादी गठबंधनों से अलग, ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के अंबेडकरवादी सिद्धांत पर चलती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के 21 जनपद बाढ़ से प्रभावित, राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी : मुख्यमंत्री योगी

उन्होंने आरोप लगाया कि दलित और पिछड़े वर्गों के प्रति जातिवादी सोच रखने वाले कुछ मीडिया चैनल जानबूझकर चुनाव से पहले बसपा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गलत खबरें फैला रहे हैं।

यूट्यूब चैनल पर फर्जी दावा

मायावती ने एक यूट्यूब चैनल का उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में उसने यह दावा किया कि बसपा ने भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया है, जो कि पूरी तरह झूठ और तथ्यहीन है। उन्होंने इस हरकत को “घिनौना प्रयास” करार देते हुए कहा,ऐसी खबरें न केवल पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि जनमानस को भी भ्रमित करती हैं। ऐसे चैनलों को माफी मांगनी चाहिए।

कार्यकर्ताओं को सलाह

मायावती ने सभी बसपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव से पहले झूठी खबरों, अफवाहों और मीडिया के दुष्प्रचार से सतर्क रहें, और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से सपा विधायक की तबीयत बिगड़ी, लारी कार्डियोलॉजी में चल रहा इलाज

Scroll to Top