ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर अब बड़ी कार्रवाई तय है। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने नियमों के पालन को लेकर सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया है। अब किसी वाहन चालक को चेतावनी देने की पुरानी व्यवस्था खत्म की जा रही है।
नया नियम लागू होने के बाद पहली बार भी ट्रैफिक नियम तोड़ा तो ड्राइविंग लाइसेंस (DL) सस्पेंड कर दिया जाएगा। अभी तक तीन बार चेतावनी देकर छोड़ा जाता था।
यह भी पढ़ें: ओबरा में बड़ा हादसा: बिल्ली मारकुंडी खदान धंसी, 15 से अधिक मजदूर दबे; एनडीआरएफ–एसडीआरएफ बुलाई गई
हेलमेट न लगाया तो चालान के साथ तीन महीने का DL सस्पेंशन
परिवहन विभाग जल्द ही आदेश जारी करने वाला है कि दोपहिया वाहन पर चालक और पीलियन राइडर (पीछे बैठे यात्री) दोनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने पर अब सिर्फ फाइन नहीं लगेगा, बल्कि तीन महीने का DL निलंबन भी झेलना पड़ेगा। अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) मयंक ज्योति ने स्पष्ट किया है कि विभाग इस बार ढिलाई नहीं बरतेगा। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई लागू की जाएगी।

दिल्ली वाली कड़ाई अब यूपी में: Habitual offenders की पहचान
यातायात विभाग ने अगस्त में लखनऊ के ऐसे 10 बाइकरों की सूची जारी की थी, जिनके 100 से 127 चालान तक कट चुके थे। फिर भी न तो उनका DL सस्पेंड किया गया, न ही वाहन रजिस्ट्रेशन निरस्त हुआ। ऐसी लापरवाही को देखते हुए विभाग अब कड़ा रुख अपना रहा है।
यह भी पढ़ें: Weather Update रात का पारा 11 डिग्री पर पहुंचा; शहर में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड
तीन बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक्शन तेज
यातायात विभाग ने परिवहन विभाग को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि 3 लाख से ज्यादा वाहन चालक कई बार नियम तोड़ चुके हैं, करीब 4,000 करोड़ रुपए का जुर्माना अब तक नहीं भरा गया। इनके रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई थी। अब परिवहन विभाग ने इन सभी लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।
यूपी में 58,893 वाहन चालक लाइसेंस निरस्तीकरण की जद में
प्रदेशभर में कुल 58,893 वाहन चालकों को लाइसेंस रद्द करने के लिए चिन्हित किया गया था। केवल लखनऊ में ही 25,000 से अधिक वाहन चालक ऐसे निकले जो नियम उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। नोटिस का जवाब न देने पर उनके वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा और DL सस्पेंड भी होगा।
यह भी पढ़ें: आरटीओ नहीं जाना पड़ेगा! अब ऑनलाइन होगा गाड़ी ट्रांसफर
अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी
परिवहन विभाग ने पाया कि कई जिलों में चालान तो किए गए लेकिन DL निलंबन नहीं किया गया अब ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।
क्यों बढ़ी सख्ती?
परिवहन विभाग के मुताबिक दुर्घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ रही हैं
हेलमेट न लगाने की प्रवृत्ति अब भी आम है
habitual offenders खुलेआम ट्रैफिक तोड़ते फिर रहे हैं
दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने के लक्ष्य के तहत ही यह अभियान तेज किया गया है।
यह भी पढ़ें: ओबरा में बड़ा हादसा: बिल्ली मारकुंडी खदान धंसी, 15 से अधिक मजदूर दबे; एनडीआरएफ–एसडीआरएफ बुलाई गई




