आयुर्वेद के नाम पर बेचे जा रहे शक्तिवर्धक कैप्सूल में स्टेरॉयड की मौजूदगी पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश में इसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
आयुर्वेद सेवाएं यूपी के लाइसेंस प्राधिकारी एवं निदेशक मानवेंद्र सिंह ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को पत्र जारी कर विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर 13 मल्टीप्लेक्स में ‘स्काई फोर्स’ फ्री, जानें कब और कहां देखें
जानकारी के मुताबिक यह दवा मैसर्स डॉ. विश्वास आयुर्वेदिक इंडस्ट्रियल प्रा. लि., अंबाला (हरियाणा) द्वारा बनाई जाती थी। लखनऊ और गाजियाबाद में करीब दो माह पहले छापों के दौरान इस दवा के सैंपल लिए गए थे। जांच में स्टेरॉयड की पुष्टि हुई।
कंपनी ने प्रतिबंध रोकने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 33 ईई के तहत बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में कहीं भी यह दवा बिकती पाई गई तो कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि जनता को अपमिश्रित और हानिकारक दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: सपा का हंगामा, शिवपाल ने साधा निशाना