नई दिल्ली/लखनऊ, एनआईए संवाददाता।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा कारणों से दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर पार्सल लेनदेन पर अस्थायी रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 12 अगस्त से लागू होकर 15 अगस्त तक जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर 13 मल्टीप्लेक्स में ‘स्काई फोर्स’ फ्री, जानें कब और कहां देखें
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर किसी प्रकार का पार्सल बुकिंग या डिलीवरी नहीं होगी। इस दौरान केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें: शक्तिवर्धक कैप्सूल में निकला स्टेरॉयड! यूपी में बिक्री पर लगा बैन
रेलवे ने बताया कि पंजीकृत समाचार पत्र और पत्रिकाओं की बुकिंग, सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जारी रहेगी। प्रतिबंध की अवधि में दिल्ली से लखनऊ तक कोई पार्सल नहीं भेजा जा सकेगा।