लखनऊ। अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर तहसील निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति पूर्व सांसद विधायक एवम पूर्व विधायक पवन पाण्डेय के बड़े भाई राकेश पाण्डेय ने देवरिया काँड के पीडितों को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। पाण्डेय ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मन को व्यथित कर देती हैं। उन्होंने दोषियों को कठोर दँड देने की माँग की है।
देवरिया कांड के पीड़ितो को अंबेडकर नगर के राकेश पांडे देंगे 25 लाख
