सपा का हंगामा, शिवपाल ने साधा निशाना

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सोमवार को सपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इसी बीच सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने 24 घंटे चलने वाले विशेष सत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार यह नाटक कर रही है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में नकली पनीर फैक्ट्री का खुलासा, पनीर के स्‍टॉक में मिले छिपकली व चूहे

शिवपाल ने कहा कि चार दिन के सत्र से प्रदेश की हालत नहीं सुधरेगी। बाढ़, सिंचाई, सड़कों, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और बिजली संकट पर सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में सपा सरकार बनने पर ही हालात सुधरेंगे।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि विज़न डॉक्यूमेंट-2047 पर पहली बार विस्तृत चर्चा होगी, जिसमें सभी दलों के सुझाव शामिल होंगे। उन्होंने इसे राज्य के भविष्य का साझा खाका बताया, न कि किसी दल का एजेंडा।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में हंगामा! गोरखपुर में ‘अभद्र व्यवहार’ पर नेता प्रतिपक्ष गरजे, CM योगी ने किया पलटवार, बोले-आपके कंधे पर बंदूक रखकर…

यह भी पढ़ें: LDA के पूर्व एक्सईएन की पोल खुली! विजिलेंस ने किया करोड़ों का राज बेनकाब

 

Scroll to Top