Moradabad: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से गायब ग्राहकों का सोना, मचा हड़कंप

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मझोला स्थित शाखा

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मझोला स्थित शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तिजोरी से सोना गायब होने की बात सामने आई। गोल्ड लोन के बदले गिरवी रखे गए कुल 365.53 ग्राम सोने के सात पैकेट रहस्यमय तरीके से तिजोरी से गायब हो गए।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की मझोला स्थित शाखा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तिजोरी से सोना गायब होने की बात सामने आई। गोल्ड लोन के बदले गिरवी रखे गए कुल 365.53 ग्राम सोने के सात पैकेट रहस्यमय तरीके से तिजोरी से गायब हो गए। जांच में शक की सुई सीधे दो कर्मचारियों सूरज सैनी और पवन सैनी पर जाकर टिक गई।

बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

शाखा के लोकेशन मैनेजर निजाम ने जब तिजोरी की समीक्षा कराई तो पाया कि सात पैकेट गायब हैं। बैंक में जिन ग्राहकों ने सोना गिरवी रखकर लोन लिया था, उन्हीं का यह सोना तिजोरी में सुरक्षित रखा गया था। लेकिन अब वह नदारद है। निजाम ने इस मामले में सूरज सैनी और पवन सैनी को जिम्मेदार ठहराया और मझोला थाने में तहरीर दी। पूछताछ में सूरज ने एक पैकेट चोरी करने की बात भी कुबूल कर ली।

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच चल रही है। शुरुआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ है कि यह लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित चोरी का मामला हो सकता है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसमें कोई और भी शामिल तो नहीं है। बैंक प्रबंधन भी आंतरिक स्तर पर जांच करवा रहा है। इस घटना के बाद न केवल बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, बल्कि ग्राहकों में भी बेचैनी का माहौल है।

Scroll to Top