Mirzapur News: भोजपुरी गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार, मां दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल

मिर्जापुर, एनआईए संवाददाता। 

भोजपुरी गायिका और यूट्यूबर सरोज सरगम को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने 19 सितंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें मां दुर्गा के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया।

इस मामले में मड़िहान थाने में दारोगा संतोष कुमार राय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिन्द को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या जिला अस्पताल की लापरवाही फिर बेनकाब, खतरे से खेल रहा स्वास्थ्य महकमा

एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि गायिका का पति वीडियो का निर्माण और संपादन करता था। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जूना अखाड़े के संत और बढ़ेनाथ मंदिर के महंत डॉ. योगानंद गिरि ने गिरफ्तारी की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संत सड़क पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें : आयरन स्क्रैप माफिया पर यूपी का शिकंजा, पटना की फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर FIR

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सरोज सरगम ने वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है।

बताया जाता है कि सरोज सरगम ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है, जिस पर अब तक 35–40 वीडियो अपलोड हो चुके हैं और इसके 60 हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं। फिलहाल, पुलिस की साइबर और सर्विलांस टीम वीडियो और डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है।

यह भी पढ़ें : भ्रष्ट अफसर के बेटों का हंगामा: एंटी करप्शन इंस्पेक्टर और मह‍िला स‍िपाही को धमकाया, FIR दर्ज

 

 

 

Scroll to Top