भ्रष्ट अफसर के बेटों का हंगामा: एंटी करप्शन इंस्पेक्टर और मह‍िला स‍िपाही को धमकाया, FIR दर्ज

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

राजधानी में कानून के रखवालों पर ही हमला हो गया। भ्रष्टाचार के केस में फंसे समाज कल्याण विभाग के रिटायर्ड अफसर मनीलाल को गिरफ्तार करने पहुंची एंटी करप्शन टीम से उसके बेटों ने बदसलूकी कर दी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: स्ट्रीट लाइट टेंडर में भ्रष्टाचार, केवल चुनिंदा कंपनियों को फायदा, 29 सितंबर को टेंडर दोबारा

पुलिस टीम वॉरंट लेकर विशेष खंड-2 स्थित घर पहुंची तो अफसर के बेटों संजय और सोम विकल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने इंस्पेक्टर नुरुल हुदा खान का हाथ मरोड़कर मोबाइल छीन लिया और जमीन पर बैठाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: घूसखोर क्लर्क शिक्षा विभाग में रंगे हाथ पकड़ा गया, 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

महिला सिपाही रुचि श्रीवास्तव और अन्य पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई। धमकी दी गई, “देख लेंगे।” हालात बिगड़ते देख थाने को सूचना दी गई और फोर्स बुलानी पड़ी। बाद में आरोपितों ने मोबाइल लौटाया और टीम को घर से बाहर कर दिया। इंस्पेक्टर की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : UP सरकार का आदेश: पुलिस रिकॉर्ड से हटेगा जाति का कॉलम, गाड़ियों पर जाति लिखने पर चालान

 

 

Scroll to Top