मुंबई। Game Changer Movie Review in Hindi: जनवरी 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक राम चरण की गेम चेंजर थियटेर्स में रिलीज हो चुकी है। शंकर के निर्देशन में बनी इस राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। राम चरण पूरे 6 साल बाद सोलो फिल्म लेकर आ रहे हैं, वो 2019 में आई ‘विनय विद्या रामा’ के बाद वो इस फिल्म में सोलो लीड एक्टर हैं।
इससे पहले वो आचार्य में चिरंजीवी और आरआरआर में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आए थे। आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था ऐसे में फैंस और ट्रेड एनालिस्ट की निगाहें राम चरण की गेम चेंजर पर है, तो चलिए जानते हैं कैसी है गेम चेंजर और क्या इस फिल्म के लिए आपको पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं?
यह है ‘गेम चेंजर’ की कहानी
गेम चेंजर एक ऐसे ईमानदार आईएएस अफसर की कहानी है जो भ्रष्टाचार से लड़ता है, इस फिल्म में राम चरण का डबल रोल है। फिल्म में वो पिता और बेटे दोनों का रोल निभाते हैं। बीच बीच में फिल्म फ्लैशबैक में जाती है। फिल्म में फ्लैशबैक सिर्फ 20 मिनट का है मगर यही फिल्म की असली जान है। फिल्म में कई उतार चढ़ाव है हालांकि फिल्म की रफ्तार और कॉमेडी फिल्म को कमजोर बनाती है। फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी आएंगे जो आपको हैरान करने के साथ फिल्म में आपका इंटरेस्ट भी बनाए रखेंगे। फिल्म एक्शन और इमोशन का थ्रिलिंग मिक्सचर है। हालांकि फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जहां पर फिजिक्स और लॉजिक्स भूलकर आपको फिल्म देखनी होगी।
राम चरण, कियारा आडवाणी की एक्टिंग?
एक्टिंग की बात करें तो दमदार आईएएस अधिकारी के रोल में राम चरण ने जान डाल दी है। उनका एंट्री सीन भी इतना कमाल का है कि आप बस उन्हें देखते रह जाएंगे। कियारा आडवाणी भी अपने रोल में जमती हैं और स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत लगी हैं। एसजे सूर्या का रोल भी यादगार है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है और गाने विजुअली काफी शानदार हैं।
कैसा है गेम चेंजर का निर्देशन?
निर्देशन की बात करें तो डायरेक्टर एस शंकर पहली बार तेलुगु फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 250 करोड़ के बड़े बजट में कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का निर्देशन किया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। मगर इस फिल्म में उन्होंने ग्रिपिंग नरेटिव के साथ इमोशनल डेप्थ रखी है जो फिल्म गेम चेंजर को रिच बनाती है।
काम चलाऊ फिल्म
फिल्म का फर्स्ट हाफ कमजोर है वहीं फ्लैशबैक और सेकेंड हाफ फिल्म की जान हैं। फिल्म विजुअली काफी अच्छी है मगर फिल्म का विलेन हमें वीक लगा। ओवरऑल गेम चेंजर एक अच्छी फिल्म है और वीकेंड पर दोस्तों के साथ आप इसे देख सकते हैं।