बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ सेलेब्रिटीज़ के घर जाकर कुकिंग वीडियोज बनाती हैं जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हाल ही में वह दिलीप के साथ मालदीव गई थीं, जहां का व्लॉग मिलियन व्यूज़ तक पहुंच चुका है। अब फराह पहली बार ऋषिकेश पहुंची हैं और गंगा आरती के अपने अनुभव को उन्होंने ‘जादुई’ करार दिया।
यह भी पढ़ें : विभागीय प्रदर्शनी से बढ़ेगी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की भव्यता, रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी के आसार
गंगा आरती में शामिल हुईं फराह
फराह खान के मैनेजर ने सोशल मीडिया पर उनकी ऋषिकेश यात्रा की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में फराह सिर पर दुपट्टा ओढ़कर गंगा आरती करती नजर आ रही हैं। उनके साथ दिलीप भी मौजूद थे। फराह ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि पहली बार ऋषिकेश आकर गंगा आरती में शामिल हुईं और यह अनुभव उनके लिए बेहद जादुई रहा।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
फराह की इन तस्वीरों पर यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,फराह ने दिलीप को स्टार बना दिया। वहीं दूसरे ने कमेंट किया,गंगा आरती कर सुकून तो मिला होगा।” कई फैंस ने फराह और दिलीप को ‘बेस्ट कंटेंट क्रिएटर’ तक बता दिया।
दिलीप की बढ़ती पॉपुलैरिटी
फराह खान के वीडियोज़ में नजर आने के बाद दिलीप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन शूट किया है। वह बिहार में अपना बड़ा घर भी बनवा रहे हैं और उनका खुद का फैन बेस बन चुका है।
यह भी पढ़ें : UPPCL का दावा, स्मार्ट मीटर तेज चलने और ज्यादा बिल की अफवाह पूरी तरह निराधार
फैन फेस्ट में फराह-दिलीप की जोड़ी
फराह खान और दिलीप जल्द ही यूट्यूब फैन फेस्ट में भी नजर आएंगे। इस इवेंट में कुशा कपिला, संजू राठोड, शक्ति मोहन, नृत्य शक्ति और तन्मय सिंह समेत कई लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स शामिल होने वाले हैं।
गंगा आरती का यह अनुभव फराह खान के लिए आध्यात्मिक जुड़ाव का पल साबित हुआ। अब फैंस बेसब्री से उनके अगले व्लॉग और फैन फेस्ट में उनकी मौजूदगी का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दलित युवाओं को IAS-PCS में सफलता दिला रही योगी सरकार, 701 अभ्यर्थियों का हुआ चयन