बलरामपुर के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर हो रहे खुलासों के बीच धर्मांतरण पीड़ित परिवारों ने लखनऊ में सामने आकर अपनी व्यथा साझा की। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भरोसा दिलाया कि संगठन हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से सभी पीड़ितों की मदद करेगा।
संवाददाता सम्मेलन में गाजियाबाद, बलरामपुर, मेरठ और बैंगलोर से आए परिजनों ने अपनी बहन-बेटियों की गुमशुदगी और धर्मांतरण के पीछे सुनियोजित जाल का खुलासा किया।
- गाजियाबाद के आजाद सिंह ने बताया कि उनकी बेटी 2 अप्रैल से लापता है और छांगुर से जुड़ी मजारों पर जाने का जिक्र करती थी। एक कॉल में उसने जाकिर खान के फोन से बात की थी।
- बलरामपुर के रघुनाथ निषाद ने कहा कि उनकी बेटी को छांगुर के एजेंट मुबारक अली के जरिए फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करवाई गई।
- मेरठ निवासी सुनील नेगी ने अपनी बहन के 2019 से लापता होने और बदर अख्तर द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की बात कही।
- बैंगलोर की एक युवती ने सहारनपुर में गैंगरेप और इंस्टाग्राम पर ‘राजू राठौर’ नाम से फर्जी पहचान से जाल में फंसाने का आरोप लगाया।
गोपाल राय ने कहा कि अब तक 15 लोगों की घर वापसी कराई गई है। छांगुर पर धर्म परिवर्तन, जबरन निकाह, गैंगरेप, जमीन कब्जा जैसे संगीन आरोप हैं। एटीएस द्वारा 5 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद 7 दिन की रिमांड पर भेजे जाने के बाद वह जेल में है।
यह भी पढ़ें: MORADABAD: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से गायब ग्राहकों का सोना, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: UP: कई IAS और PCS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल




