मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ महाराष्ट्र के शिरडी में शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। साथ ही सभी की खुशहाली के लिए मिन्नतें कीं। इससे पहले वह माता वैष्णव के दरबार में भी अपना मत्था टेक चुके हैं। यहां बता दें कि जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णव के दर्शन को देश के कोने-कोने से लाखों भक्त आते हैं। माता रानी के दर्शन करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।