उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति सूची जारी कर दी है। कुल 70 इंस्पेक्टर और 9 रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) को डिप्टी एसपी पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक 29 अगस्त को हुई थी, जिसके आधार पर शासन ने यह आदेश पारित किए।
पदोन्नत अधिकारियों को फिलहाल वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही उन्हें नई तैनाती का आदेश भी जारी किया जाएगा।
लखनऊ कमिश्नरेट से भी अफसरों को प्रमोशन
लखनऊ कमिश्नरेट के विकास राय और तेज प्रकाश सिंह (न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन) को भी डिप्टी एसपी बनाया गया है। इनके अलावा कानपुर, वाराणसी, मेरठ, नोएडा, गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मुरादाबाद समेत विभिन्न जिलों से चयनित अधिकारियों को यह अवसर मिला है।
प्रमोशन सूची में कई अहम नाम
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में एपीटीएस चुनार मिर्जापुर के विनोद कुमार दुबे, सुलतानपुर के राकेश कुमार शर्मा, सोनभद्र के भैया संतोष कुमार सिंह, हमीरपुर के सुनील कुमार सिंह, चंदौली के शेषधर पांडेय, रामपुर के धर्मेंद्र कुमार यादव, मेरठ सीआईडी की जिज्ञासा पाराशर, लखनऊ रेलवे के रामकृष्ण द्विवेदी, कानपुर कमिश्नरेट के कुशल पाल सिंह और रवींद्र प्रताप सिंह सहित कई वरिष्ठ इंस्पेक्टर और आरआई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : इंदिरानगर: शिव-शनिमंदिर के पास मॉडल शॉप, आस्था और सुरक्षा पर संकट
इसके अलावा श्रावस्ती के राज कुमार सिंह, फिरोजाबाद के रमेश सिंह यादव, बलरामपुर के प्रेम प्रकाश पांडेय, बाराबंकी के अरुण कुमार सिंह, मुजफ्फरनगर के नीरज सिंह, बरेली के सतीश कुमार राय, सहारनपुर के प्रवीन कुमार यादव, सोनभद्र के देवेंद्र शुक्ल, नोएडा पीएसी के बबलू प्रसाद गुप्ता, लखनऊ पीएसी के अजय कुमार सिंह और अन्य अफसरों को भी डिप्टी एसपी बनाया गया है।
मनोबल बढ़ाने वाला निर्णय
पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे इन अफसरों के लिए यह आदेश बड़ी राहत लेकर आया है। माना जा रहा है कि इस फैसले से न सिर्फ अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और अनुशासन में भी मजबूती आएगी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बस्ती के बसहवा में सरस्वती विद्या मंदिर का भूमि पूजन, शिलान्यास, पौधरोपण और पुस्तक विमोचन किया