यूपी में फिर उठा ‘टोटी विवाद’, अखिलेश बोले– IAS ने कराया था पूरा कांड

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर ‘टोटी विवाद’ सुर्खियों में है। 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आवास से टोटी गायब होने का मामला सामने आया था, जिसे भाजपा ने उस समय समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बनाने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को दिवाली से पहले तोहफा

शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूरा कांड उस समय के आईएएस अवनीश अवस्थी और एक ओएसडी आईएएस कौशिक ने कराया था। अखिलेश बोले, हम पर आरोप लगाए गए कि हम टोटी लेकर गए हैं। यह झूठ फैलाया गया। हमारे घर को गंगाजल से धुलवाओगे। यह बात आप भूल सकते हो, हम नहीं भूल सकते।

भाजपा विधायक के बयान से गरमाया मामला

हाल ही में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने विधानसभा में फिर से टोटी मुद्दा उठाया था। इसके विरोध में सपा छात्र सभा ने विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया। इस पर अखिलेश यादव ने सख्त प्रतिक्रिया दी क‍ि आज भी उनकी विधायक मेरे बारे में यह बात क्यों कह रही हैं? सब लोग समझ रहे हैं। सरकार बदलेगी तो इसका हिसाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मंदिर की आस्था पर मॉडल शॉप का हमला, बहन-बेटियों की सुरक्षा दांव पर

राजनीतिक हमले और चेतावनी

अखिलेश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि टोटी कांड की सच्चाई एक प्रतिष्ठित अखबार के स्टिंग ऑपरेशन से पहले ही उजागर हो चुकी है। उन्होंने साफ कहा क‍ि यह बात सरकार भी जान ले और सरकार चलाने वाले भी जान लें। हम इसे भूले नहीं हैं, समय आने पर जवाब दिया जाएगा।

यहां बता दें क‍ि एक बार फिर यह विवाद सपा-भाजपा की राजनीतिक तल्ख़ी को सामने ले आया है, जिससे आने वाले समय में सियासी बयानबाज़ी और तेज होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : इंद‍िरानगर: श‍िव-शनिमंदिर के पास मॉडल शॉप, आस्था और सुरक्षा पर संकट

Scroll to Top