उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील परिसर में वकीलों और एसडीएम रिंकू सिंह राही के बीच तनातनी बढ़ गई और मामला इतना गरमा गया कि आईएएस अधिकारी को सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने प्रयागराज और विन्ध्यांचल मंडल के जनप्रतिनिधियों से किया संवाद, अफसरों के दिये निर्देश
वकीलों का आरोप था कि एसडीएम रिंकू सिंह राही ने हाल ही में बयान दिया था कि तहसील परिसर में गंदगी फैलाने वालों से सरेआम उठक-बैठक करवाई जाएगी। इस बयान से वकीलों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, वकीलों की नाराजगी के चलते एसडीएम राही को कोट-पैंट और टाई पहने हुए सार्वजनिक रूप से कान पकड़कर उठक-बैठक करनी पड़ी। उन्होंने अधिवक्ताओं के सामने अपनी “गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी।
यह भी पढ़ें: श्रावस्ती में अवैध मजार पर चला बुलडोजर
सूत्रों के अनुसार, रिंकू सिंह राही ने हाल के दिनों में अन्य लोगों से भी उठक-बैठक करवाई थी, जिससे उनके व्यवहार को लेकर कई हलकों में असंतोष था। अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकारी पद पर बैठे अधिकारी को संयम और मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए।
फिलहाल, इस मामले ने प्रशासन और वकीलों के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर दिया है और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडी समिति में चला बुलडोजर, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़, गौकशी के दो वांछित बदमाश गिरफ्तार