पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मुंशी पुलिया चौराहे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में राजपूताना महासभा, लखनऊ ने माननीय रक्षा मंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजकर इस विषय में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि “इन्दिरा नगर, मुंशी पुलिया व बख्शी का तालाब जैसे क्षेत्रों में महाराणा प्रताप जी के सम्मान में अब तक कोई प्रतिमा या स्मारक स्थापित नहीं किया गया है। यह क्षेत्र सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है और राष्ट्रभक्त नागरिकों की भावना इस दिशा में लगातार प्रकट हो रही है।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय में पहले पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ पूर्वी विधानसभा के माननीय विधायक से भी कई बार अनुरोध किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: यूपी के लड़की कीमत 50 हजार, आगे कोई और लगाता था बोली
राजपूताना महासभा ने पत्र में लिखा है कि —
“मुंशी पुलिया चौराहा एक प्रमुख स्थल है और यहां पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा की स्थापना न केवल ऐतिहासिक गौरव को पुनर्जीवित करेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
महासभा ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि वे सम्बंधित विभागों को निर्देश देकर इस जनभावना को मूर्त रूप दिलाएं। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्य यदि अनुमोदित होता है तो वे स्वयं इसके निर्माण और समर्पण में हरसंभव सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने कहा, भगवान राम, कृष्ण व शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता
महासभा के पदाधिकारियों में प्रदीप सिंह ‘बब्बू’ (संरक्षक), मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर (उपाध्यक्ष), कपिल देव सिंह (उपाध्यक्ष), त्रिवेणी सिंह (महासचिव), यशपाल सिंह (संयुक्त सचिव), कृष्ण कुमार सिंह (संगठन सचिव), संतोष कुमार सिंह (मंत्री) और संजय सिंह (कोषाध्यक्ष) जैसे सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
स्थानीय नागरिकों और संगठनों की ओर से इस मांग को लगातार समर्थन मिल रहा है और अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस दिशा में कितनी तत्परता से कदम उठाता है। इससे पहले महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जन्म दिन की बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में सीएम योगी ने कहा, राष्ट्रविरोधी-समाजविरोधी तत्वों को मिट्टी में मिला देंगे