उत्तराखंड में 7 जुलाई तक बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रा जारी

देहरादून, एनआईए संवाददाता।

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय बना हुआ है और लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: UP News: करप्ट इंजीनियर ने अयोध्या में लाखों के घोटाले के लिए बंदरो को ठहराया जिम्मेदार

देहरादून में आज सुबह बादलों के बीच धूप और छांव का दौर देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में 7 जुलाई तक बारिश का क्रम बना रहेगा।इस बीच बारिश के बावजूद चारधाम यात्रा सुचारु रूप से जारी है। सभी धामों तक यात्री पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें और सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें: यूपी के उप मुख्यमंत्री ने कहा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द बनेंगे नंबर वन

यह भी पढ़ें: अयोध्या सीएमओ को जान का खतरा ! संदिग्ध युवक की रेकी से मचा हड़कंप, डीएम को देंगे जानकारी

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ग्रामीण विकास को मिलेगी नई उड़ान