नैनीताल का मौसम आज से हुआ मंहगा, देनी होगी इंट्री फीस 500 रुपये

नैनीताल, एनआईए संवाददाता।

सरोवर नगरी नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब प्रवेश के लिए शुल्क देना होगा। नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा तय की गई नई व्यवस्था बुधवार से लागू हो गई है, जिसके तहत बाहरी पर्यटक वाहनों से 500 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। हालांकि, ऑनलाइन भुगतान करने पर यह शुल्क घटकर 300 रुपये रह जाएगा।

नगर पालिका द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिले में पंजीकृत चौपहिया वाहनों से 200 रुपये तथा दोपहिया वाहन चालकों से 100 रुपये वसूले जाएंगे। नगरपालिका ने इस शुल्क वृद्धि के लिए आवश्यक गजट प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

नगर पालिका के अनुसार, नैनीताल में बीते कुछ समय से बढ़ते यातायात दबाव और लगातार लग रहे जाम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शुल्क वृद्धि का उद्देश्य अनावश्यक वाहनों की संख्या को नियंत्रित करना और नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है।

ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा

नगर पालिका ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करें, जिससे उन्हें 200 रुपये की छूट मिलेगी और प्रवेश प्रक्रिया भी आसान होगी। यह व्यवस्था स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है।

इस नए शुल्क ढांचे के लागू होने के बाद नैनीताल आने वाले पर्यटकों को योजना बनाते समय अतिरिक्त खर्च का ध्यान रखना होगा।

यह भी पढ़ें: UP News: करप्ट इंजीनियर ने अयोध्या में लाखों के घोटाले के लिए बंदरो को ठहराया जिम्मेदार

यह भी पढ़ें: यूपी के उप मुख्यमंत्री ने कहा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जल्द बनेंगे नंबर वन

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ग्रामीण विकास को मिलेगी नई उड़ान