मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के इतिहास में एक नया अध्याय 25 जुलाई से जुड़ने जा रहा है। विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुक्रवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी अमरोहा स्थित जेएस हिंदू पीजी कॉलेज से ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: UP RO/ARO Exam 2025: STF की नजर में नकल माफिया, 27 जुलाई की परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
नव प्रवेशित छात्रों को मिलेगा कुलपति का मार्गदर्शन
कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार सुबह 11 बजे किया जाएगा, जिसमें नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ ही सभी महाविद्यालयों के शिक्षक भी शामिल होंगे। कुलपति प्रो. माहेश्वरी विश्वविद्यालय के उद्देश्यों, शैक्षणिक दृष्टिकोण और भविष्य की योजनाओं को साझा करेंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों में तिलहन का बढ़ा क्रेज
यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर पहले ही सभी महाविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने संस्थानों में कक्ष, सभागार या हॉल में इस प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक कार्यक्रम से जुड़ सकें।
कुलपति ने बताया कि यह केवल औपचारिक शुभारंभ नहीं है, बल्कि यह छात्रों को विश्वविद्यालय की दिशा, दृष्टि और विकास की सोच से जोड़ने का प्रयास भी है।
यह भी पढ़ें: ये क्या, मायानगरी पहुंचा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025, जाने क्या है खास