यूपी के मुरादाबाद में युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को जला कर भूना

एनआईए, संवाददाता।

मुरादाबाद में एक जंगली बिल्ली ने युवती का रास्ता काट दिया। इसके बाद युवती और उसके साथियों ने जंगली बिल्ली को पकड़कर भून डाला। उसके बाद उसकी वीडियो भी बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल किया। अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: Weather: पश्चिमी यूपी हो सकती बारिश और गिरेगा पारा

जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने ने बताया कि बीते दिनों वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के नार्दन रीजन के उप निदेशक के यहां उसे उनके पास एक मेल आई। उसके साथ एक वीडियो भी भेजा गया था। जिससे पता चला कि फेसबुक पर राजीव सिंह नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें एक युवती और उसके कुछ साथी बिल्ली को पकड़कर पीट रहे हैं।

यह भी पढ़े: मथुरा पुलिस ने एक लाख के ईनामी बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया

बिल्ली को जिंदा जलाते हुए भी वीडियो बना रहे हैं, जिस बाइक पर युवती और उसके साथी सवार थे। बाइक का नंबर चेक करने पर पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला की रहने वाली किसी प्रिया के नाम से पंजीकृत है। एसपी देहात सिंह ने बताया कि इंडियन सिवेट कैट वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनूसूची एक में शामिल दुर्लभ और संरक्षित जीव है। इसको पीटना,जलाना या प्रताड़ित करना अपराध है। इस संबंध में कि युवती और उसके अज्ञात साथियों पर केस किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की तैयारी

 

Scroll to Top