यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ, एनआईए संवाददाता। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। राज्य सरकार ने कई संवेदनशील जिलों में नए कप्तान तैनात किए हैं, वहीं कुछ अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

तबादला सूची

हेमराज मीना – पुलिस मुख्यालय से संबद्ध

संतोष कुमार मिश्रा – पुलिस मुख्यालय से संबद्ध

जय प्रकाश सिंह – पुलिस अधीक्षक (उन्नाव)

संजीव सुमन – पुलिस अधीक्षक (देवरिया)

विक्रांत वीर – पुलिस मुख्यालय से संबद्ध

नीरज जादौन – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अलीगढ़)

अशोक कुमार मीना – पुलिस अधीक्षक (हरदोई)

अभिषेक वर्मा – पुलिस अधीक्षक (सोनभद्र)

दीपक भूकर – पुलिस अधीक्षक (प्रतापगढ़)

डॉ. अनिल कुमार-2 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (आज़मगढ़)

केशव कुमार – पुलिस अधीक्षक (कुशीनगर)

अभिजीत आर. शंकर – पुलिस अधीक्षक (अम्बेडकरनगर)

अभिषेक भारती – पुलिस अधीक्षक (औरैया)

मनीष कुमार शांडिल्य – डीसीपी (प्रयागराज)

अनिल कुमार झा – पुलिस अधीक्षक (रेलवे आगरा)

सर्वेश कुमार मिश्रा – सेनानायक, 4वीं वाहिनी पीएसी (प्रयागराज)

प्रशासनिक रणनीति

सरकार ने अलीगढ़, आज़मगढ़, सोनभद्र और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में नए कप्तान भेजकर पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया है। वहीं, प्रयागराज में नई तैनाती से कानून-व्यवस्था पर खास फोकस माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल फील्ड पोस्टिंग को चुस्त-दुरुस्त करने और पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने की मंशा से किया गया है।

Scroll to Top