यहां के स्‍कूलों में आज और कल छुट्टी,जाने वजह

बरेली, एनआईए संवाददाता। 

सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के रूहानी पेशवा आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां फाजिले बरेलवी का 107वां उर्स-ए-रज़वी सोमवार देर शाम परचमकुशाई की रस्म से शुरू हो गया। इस्लामिया ग्राउंड गेट पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां ने उलमा और अकीदतमंदों की मौजूदगी में रज़वी परचम लहराकर उर्स का आगाज़ किया।

भीड़ को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी

जायरीनों की भारी भीड़ को देखते हुए शहर के कई विद्यालयों ने 19 और 20 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। इनमें जीआरएम स्कूल (दोनों शाखाएं), पद्मावती सीनियर सेकेंड्री, थ्री डॉट्ल, बीबीएल (दोनों शाखाएं), बेदी इंटरनेशनल, माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, डीपीएस, सेक्रेड हार्ट्स, अल्मा मेटर, वूडरो, जेबीएस, हांडा और सबरी पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने पेश किया बांके बिहारी मंदिर न्यास विधेयक, चढ़ावा-संपत्ति-प्रबंधन अब एक ही छत के नीचे

रेलवे ने बदले ट्रेन के टाइम, चलेंगी स्पेशल

जायरीन की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने ट्रेनों में विशेष इंतज़ाम किए हैं। कई ट्रेनों के समय में बदलाव और अस्थाई ठहराव किया गया है। 20 अगस्त को बरेली से सहारनपुर तक एक उर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं बरेली–रोज़ा पैसेंजर (64176) को 20 अगस्त को बरेली से सीतापुर सिटी तक चलाया जाएगा।

सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर फोकस

अजमेर शरीफ गरीबनवाज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों से सोमवार को बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए बरेली जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कॉमर्शियल विभाग ने अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले हैं और पूछताछ केंद्र पर अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: एसजीपीजीआई, लखनऊ में मुख्यमंत्री ने किया एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ

Scroll to Top