मुरादाबाद में गुंडों का कहर: घरों और मंदिर पर हमला, CCTV में कैद हुई करतूत !

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित आबकारी भवन के पास वाली गली में सोमवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडों और ईंटों से लैस होकर कॉलोनी में आतंक मचा दिया। मामूली विवाद के बाद उपजे इस बवाल में अजय सिंह के घर और मंदिर को भी नहीं बख्शा गया।

यह भी पढ़ें: पौधरोपण 2025: कल को नया इतिहास रचेगी योगी सरकार, एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे

पार्किंग विवाद से शुरू हुआ बवाल

सूत्रों के मुताबिक विवाद की शुरुआत गाड़ी सही तरीके से पार्क करने की नसीहत से हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर कॉलोनी के कई घरों पर धावा बोल दिया। अजय सिंह के घर के दरवाजे पर की गई तोड़फोड़ के साथ ही मंदिर के गेट को भी डंडों से पीटा गया।

यह भी पढ़ें: लोकभवन कर्मचारी पर मकान पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

इस खौफनाक घटना की तस्वीरें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंग बेखौफ होकर उपद्रव करते रहे और फिर मौके से फरार हो गए।

पीड़ितों ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ितों ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

घटना ने एक बार फिर मुरादाबाद में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं — क्या दबंगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा या फिर शहर इसी तरह गुंडागर्दी की चपेट में रहेगा?

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2025: मेरठ में हाई लेवल मीटिंग, मुख्य सचिव और DGP ने की समीक्षा

Scroll to Top