उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ से परिवहन विभाग की कई नई परियोजनाओं और सेवाओं का लोकार्पण–शिलान्यास किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से 45 से अधिक परिवहन सेवाओं को आमजन तक पहुँचाने की सुविधा शुरू की।
यह भी पढ़ें : आस्था बनाम शराब कारोबार : क्या कह रहे हैं कानून विशेषज्ञ और समाजसेवी?
प्रमुख घोषणाएं और शुभारंभ
सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 और डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप लॉन्च।
400 बीएस–सिक्स बसों को दिखाई हरी झंडी (8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक, 16 इलेक्ट्रिक, 10 सीएनजी, 2 एसी समेत)।
तीन महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र वितरण।
यह भी पढ़ें : इंदिरानगर: शिव-शनिमंदिर के पास मॉडल शॉप, आस्था और सुरक्षा पर संकट
आईआईटी खड़गपुर व परिवहन विभाग के बीच एमओयू।
सात आधुनिक बस स्टेशनों का पीपीपी मॉडल पर शिलान्यास (प्रयागराज, गाजियाबाद, अलीगढ़, लखनऊ, अयोध्या)।
जूपिटर ऑडिटोरियम के नवीनीकरण–उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण।
सम्मान और प्रमाण पत्र वितरण
कार्यक्रम में एडीटीसी, आरवीएसएफ और ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर के निवेशकों को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही जनसेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाएं लेने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को दिवाली से पहले तोहफा