बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को शोकाकुल कर दिया है। इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: शादी कार्ड के बहाने सपा नेताओं के खातों से लाखों की लूट !
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”
घायलों के इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया है।
दिवंगतों को श्रद्धांजलि, घायलों के लिए प्रार्थना
मुख्यमंत्री ने देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्राप्त हो तथा घायल शीघ्र स्वस्थ हों। साथ ही सरकार ने आश्वासन दिया है कि हर प्रभावित परिवार को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में मंडी सचिव पर हमला, 25–30 लोगों ने की पिटाई
यह भी पढ़ें: छांगुर बाबा 5 दिन की ईडी रिमांड पर, 100 करोड़ की संपत्ति की जांच