अमिताभ बच्चन बोले- अब साधारण काम भी हो जाते हैं मुश्किल, डॉक्टर ने दी बैठकर पजामा पहनने की सलाह

मुंबई, एनआईए डेस्क।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब 82 साल के हो चुके हैं। उम्र का असर उनके कामकाज और जीवनशैली पर साफ झलकने लगा है। अपने हालिया ब्लॉग में बिग बी ने लिखा कि कैसे अब साधारण से काम भी उनके लिए चुनौती बन जाते हैं।

अमिताभ बच्चन ने बताया कि पूरे घर में सहारे के लिए हैंडलबार्स लगाए गए हैं। डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वह खड़े होकर पजामा न पहनें, बल्कि बैठकर ही पहनें क्योंकि गिरने का खतरा रहता है। बिग बी ने माना कि पहले उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि डॉक्टर सही थे।

यह भी पढ़ें: ‘मुगल-ए-आजम’ के पीछे छुपा किस्सा: 1945 में शुरू हुई थी शूटिंग, 10 ट्रकों में कबाड़ बनकर बिक गया था सामान

उन्होंने अपने रूटीन का जिक्र करते हुए लिखा कि अब दिनभर का अधिकतर समय दवाओं और एक्सरसाइज में बीत जाता है। अगर एक दिन भी मोबिलिटी एक्सरसाइज छूट जाए तो चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है।

  • अमिताभ बच्चन ने स्वीकार किया है कि साधारण काम भी अब उनके लिए मुश्किल हो जाते हैं।

  • घर में जगह-जगह हैंडलबार्स लगवाए गए हैं ताकि सहारा मिल सके।

  • डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अब बैठकर ही पजामा पहनना पड़ता है।

  • उनका रूटीन दवाओं और एक्सरसाइज पर निर्भर हो गया है, वरना शरीर सहयोग नहीं करता।

  • दर्शकों के प्यार को वह अब भी ऊर्जा का स्रोत मानते हैं, लेकिन कभी-कभी यह भी सोचते हैं कि क्या लोग उन्हें देखकर थकने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: ये जवानी है दीवानी की लड़की ने बलम पिचकारी की तरह बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, जानें पहले दिन की कमाई

बच्चन ने फैंस के प्यार को अपनी ताकत बताया। उन्होंने लिखा कि जब दर्शक उनसे मिलने के लिए सीढ़ियां चढ़कर आते हैं और जोर-जोर से उनका नाम पुकारते हैं तो उन्हें आंतरिक खुशी मिलती है। हालांकि कभी-कभी वह सोचते हैं कि क्या लोग अब उन्हें देखकर थकने लगे हैं या फिर वह उनके लिए बहुत कॉमन हो गए हैं।

अमिताभ बच्चन ने इच्छा जताई कि उनके किसी भी प्रशंसक को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े, लेकिन यह भी माना कि जीवन के सफर में हर किसी को एक दिन इसका अनुभव करना ही पड़ता है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने पेश किया बांके बिहारी मंदिर न्यास विधेयक, चढ़ावा-संपत्ति-प्रबंधन अब एक ही छत के नीचे

Scroll to Top