लखनऊ। बाबासाहब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने 24 दिसम्बर को देश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनके आह्रवान पर आज लखनऊ, गोरखपुर सहित कई जिलों में बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है।
लखनऊ में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता हाथों में बाबा साहब की तस्वीरें और नीले झंडे लिए सड़क पर उतरे। गोरखपुर में भी बसपा कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया। इस बीच इस बीच बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज वे जहां कहीं भी हों अपना विरोध किसी ना किसी रूप में जरुर दर्ज कराएं। कुछ नहीं तो कम से कम अपने सोशल मीडिया पर बाबा साहेब के सम्मान और बसपा प्रमुख मायावती की आज की अपील की चर्चा जरुर करें।