कहा, जनता कर चुकी है खारिज
लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर एक ओर जहां बसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंबेडकर पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों को आईना दिखाया। अमित शाह की टिप्पणी के बाद से छिड़ी रार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और बाबा साहेब के नाम पर भ्रमित करने वाले दलों को देश से माफी मांगनी चाहिए।
जनता इन्हें खारिज कर चुकी है, इन्हें माफ नहीं करेगी। सीएम योगी ने कहा कि दलितों और वंचितों को अपमानित करने का कांग्रेस का काला अध्याय है। कमोवेश यही परिपाटी समाजवादी पार्टी ने भी अपनाई है। सपा सरकार में बाबा साहब के नाम पर बने संस्थानों के नाम हटा दिए गए थे। कहा कि यह लोग समाज को विभाजित करने की राजनीति कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कौन नहीं जानता कि पंडित जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहब संविधान सभा का हिस्सा बनें। गांधी जी के हस्तक्षेप के बाद उन्हें ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था। बाबा साहब को 1952 और 1954 के उपचुनाव में कांग्रेस ने पराजित करवाया। पंडित नेहरू वहां बाबा साहब के खिलाफ प्रचार करने गए थे।
बाबा साहेब के सहयोगी नारायण काजोलकर को तोड़कर बाबा साहब के खिलाफ चुनाव लड़वाया। कांग्रेस ने कहीं बाबा साहब का स्मारक नहीं बनने दिया। भाजपा सरकार ने पंचतीर्थ का निर्माण करवाया।