भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नीत INDIA अलायंस के प्रत्याशी और पूर्व न्यायमूर्ति वीर सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे।
लखनऊ आगमन पर उन्होंने सबसे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय, जसवंतनगर से विधायक और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव समेत अन्य नेताओं से भी भेंट की।
यह भी पढ़ें : यूपी के अंदर कार्य करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिलेगी गारंटी: सीएम योगी
विपक्षी एकजुटता का संदेश
इन मुलाकातों को INDIA अलायंस की एकजुटता और विपक्षी ताकतों के समन्वय का अहम संदेश माना जा रहा है। विपक्षी खेमे का प्रयास है कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर वह साझा रणनीति बनाकर बीजेपी के उम्मीदवार के सामने मजबूत चुनौती पेश कर सके।
नेताओं के बयान
मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और संविधान की रक्षा के लिए विपक्ष एकजुट है। वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय ने दावा किया कि यूपी सहित पूरे देश से INDIA अलायंस को मजबूत समर्थन मिलेगा।
शिवपाल सिंह यादव ने भी कहा कि न्यायमूर्ति रेड्डी का उम्मीदवार बनना विपक्षी दलों के लिए एक सर्वसम्मति का फैसला है।
क्यों अहम है यह दौरा?
उत्तर प्रदेश के पास संसद में बड़ी संख्या में सांसद हैं।
विपक्ष चाहता है कि यहां से उन्हें अधिकतम समर्थन मिले।
लखनऊ दौरे को विपक्ष की संख्या जुटाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने गुजरात से फ्लैग-ऑफ की मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा, 100 देशों में होगी निर्यात
चुनावी परिदृश्य
भारत के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव अगले कुछ दिनों में होना है। इसमें सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी INDIA अलायंस आमने-सामने होंगे। न्यायमूर्ति वीर सुदर्शन रेड्डी का यूपी दौरा विपक्ष के लिए रणनीतिक और मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित