PM मोदी ने गुजरात से फ्लैग-ऑफ की मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा, 100 देशों में होगी निर्यात

अहमदाबाद, एनआईए संवाददाता। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। यह कार पूरी तरह भारत में निर्मित है और इसे यूरोप और जापान समेत 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा।

कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा –आज मेक इन इंडिया में नया अध्याय जुड़ रहा है। अब विदेशों में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी मेड इन इंडिया लिखा होगा।

यह भी पढ़ें : Weather : लखनऊ में झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित

PM मोदी के संबोधन की 5 अहम बातें

गणेश उत्सव पर मेक इन इंडिया को नई उड़ान – भारत का स्किल वर्कफोर्स निवेशकों के लिए विन-विन सिचुएशन है।

जापान को एक्सपोर्ट – सुजुकी भारत में गाड़ियां बना रही है और उन्हें जापान भेजा जा रहा है, मारुति मेक इन इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर बन चुकी है।

विदेशी पैसा, भारतीय पसीना – प्रोडक्शन में मेहनत भारतीयों की और खुशबू भारत की मिट्टी की होगी।

हर राज्य को अवसर – भारत को देख रही पूरी दुनिया, हर राज्य को निवेश का लाभ उठाना चाहिए।

2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य – प्रो-डेवलपमेंट पॉलिसी और गुड गवर्नेंस की प्रतिस्पर्धा का आह्वान।

मारुति ई-विटारा : बैटरी और रेंज

49kWh और 61kWh बैटरी पैक ऑप्शन।

एक बार फुल चार्ज पर 500 किमी से अधिक रेंज।

2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों विकल्प।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद: एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी में “शार्क टैंक” कार्यक्रम सम्पन्न, छात्रों के स्टार्ट-अप आइडियाज़ ने बटोरी वाहवाही

संभावित कीमत (एक्स-शोरूम)

बेस मॉडल (49kWh): 20 लाख रुपये

मिड वेरिएंट (61kWh): 25 लाख रुपये

AWD वेरिएंट: 30 लाख रुपये

प्रतिस्पर्धी मॉडल: MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE 6

डिजाइन और फीचर्स

एक्सटीरियर: LED हेडलाइट्स, Y-शेप्ड DRL, 19-इंच ब्लैक व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड LED टेल लाइट।

इंटीरियर: डुअल-टोन ब्लैक-ऑरेंज केबिन, फ्लोटिंग स्क्रीन सेटअप, ऑटोमैटिक AC, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें।

सुरक्षा: 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360° कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक।

हंसलपुर प्लांट और प्रोडक्शन कैपेसिटी

प्लांट में 21,000 करोड़ रुपए का निवेश।

सालाना उत्पादन क्षमता 7,50,000 यूनिट्स।

शुरुआती लक्ष्य: FY2026 तक 67,000 यूनिट्स ई-विटारा का प्रोडक्शन।

चीन के निर्यात प्रतिबंधों से रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के चलते प्रभावित।

यह भी पढ़ें : UPPCL का दावा, स्मार्ट मीटर तेज चलने और ज्यादा बिल की अफवाह पूरी तरह निराधार 

Scroll to Top